मधेपुरा और पूर्णियाँ सीमावर्ती क्षेत्र के जानकीनगर थाना क्षेत्र में सड़क पर लूट के दौरान स्कुल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा और पूर्णियाँ सीमावर्ती क्षेत्र के जानकीनगर थाना क्षेत्र मे दिन दहारे बीच सड़क पर लूट के दौरान स्कुल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली।

:गंभीर रुप से घायल शिक्षक मधेपुरा के मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मे भर्ती।

- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार /मधेपुरा :मधेपुरा और पूर्णियाँ सीमावर्ती क्षेत्र के जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन दहाड़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक को लूट के दौरान कमर मे मारी गोली, इलाके में है दहशत का माहौल। बता दें कि मधेपुरा और पूर्णिया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा का है।

जहां आज स्कूल जा रहे एक शिक्षक को लूट के दौरान बाइक रुकवा कर अज्ञात दो अपराधियों ने गोली मार दी,वहीं गंभीर रुप से घायल शिक्षक को लोगों ने तत्काल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहाँ घायल शिक्षक का इलाज चल रहा है।

गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के टपड़ा वार्ड संख्या 12 वीरनगर विसहरिया निवासी 41 वर्षीय जुनैद आलम के रूप में हुई। वहीं घटना की जानकारी देते हुए घायल शिक्षक जुनैद आलम ने बताया कि वह जानकीनगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा मध्य विद्यालय में लगभग 12 वर्षो से सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

रोजाना की तरह आज भी घर से स्कूल के लिए निकले थे कि रास्ते मे जानकीनगर थाना क्षेत्र के हीं विद्या विहार प्राइवेट स्कूल के समीप अपाचे गाड़ी पर सवार अज्ञात दो अपराधियों ने जबरन उनकी मोटरसाइकिल को रुकवाया और पैसे का मांग करने लगा जब मेरे द्वारा पैसा नहीं होने की बात कही गई तो उनमें से एक अपराधी ने हथियार निकाल कर दो गोली चला दी। दोनों गोली कमर के नीचे लगी है । वहीं घटना के बाद जानकीनगर और मुरलीगंज थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment