बिहार न्यूज लाइव संवाददाता, उदाकिशुनगंज ( मधेपुरा ) : आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित मतदान केंद्रों को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता ( डीसीएलआर ) सह आरओ सौरभ कुमार के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित ने भौतिक सत्यापन करते हुए जायजा लिया।
मिली रही प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारह सौ से अधिक मतदाता वाले केंद्र को लेकर मध्य विद्यालय नयानगर,मध्य विद्यालय नवटोल,मदरसा इस्लामियों सिंगारपुर, खाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनबारा ,मध्य विद्यालय बुधामा में स्थित मतदान केंद्र को बनाए जाने को लेकर जायजा लिया। जायजा के क्रम में अधिकारियों ने बूथो पर मूलभूत सुविधाओं के तहत दिव्यागों के जाने हेतु रैंप,शौचालय, बिजली की सुविधा आदि की भी जानकारी ली।