1.मृतक के रोते बिलखते परिजन
2.घायल महिला रीना देवी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा/दरियापुर प्रखंड के नाथ छपरा पंचायत स्थित पशुरामपुर गांव की एक महिला की मौत सोनपुर स्टेशन पर हो गई.मृतक महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के पशुरामपुर पोरई निवासी भूषण महतो की पत्नी रेणु देवी बताई जाती है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को रेणु देवी,रीना देवी व परसा थाना क्षेत्र के अन्याय निवासी स्व दीनानाथ महतो की पत्नी सुरती देवी तीनो महिला एक होकर मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ बाबा पर जलाभिषेक के लिए शनिवार को दिन के 11 बजे घर से निकले थे.
दोपहर में पहलेजा घाट से जल लेकर सोनपुर जंक्शन पहुँचे.जहां से ट्रेन से मुजफ्फरपुर जाने की तैयारी में थी.तभी मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन जंक्शन पहुँची.ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला कि घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दोनों महिला बुरी तरह घायल हो गई.मौत की खबर पर पति भूषण महतो,पुत्र चंदन कुमार महतो,पुत्री नेहा देवी,कुशुम देवी,पुत्रवधु नीतू देवी का रो रो कर बुरा हाल था.वही घायल महिला रीना देवी ने बताई की मृतक महिला के कहने पर पहली बार गरीब नाथ बाबा के जलाभिषेक के लिए जा रही थी.पहलेजा से जल भर कर ट्रेन पकड़ने के लिए सोनपुर जंक्शन पहुँचे.
तभी ट्रेन आई.ट्रेन पर चढ़ने के दौरान तीनो महिला की पैर फिसल गई जिसके वजह से गिर गई. इसी क्रम मे रेणु देवी पटरी के नीचे गिर गई.घटना के उपरांत रेलवे पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया.तथा दोनो घायल महिला का उपचार किया गया।मौत की खबर पर पुलिस पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपर भेज दिया.