सारण: वाहन के कुचलने से एक युवक की मौत। दुसरा युवक बाल बाल बचा। घटना स्थल पर ही हुई मौत।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

वाहन के कुचलने से एक युवक की मौत।
दुसरा युवक बाल बाल बचा।
घटना स्थल पर ही हुई मौत।
वाहन फरार।

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: गरखा (सारण) छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 गरखा थाना क्षेत्र के ठिकहा मरीचा गांव के समीप बीते रात्रि एक युवक को वाहन ने कुचल डाला जिससे उस युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ दुसरा युवक बाल बाल बच गया।
मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव निवासी अमर प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है। बताया जाता है की मृतक युवक उसी गाँव के अपने साथी मोहित के साथ बुधवार को पटना पढाई से संबंधित किसी कार्य को लेकर गया था काफी समय लग जाने के कारण दोनो युवक देर शाम बस पकड़ अपने घर के लिए निकला तभी बस गरखा चौक से आगे बढ़ गयी थी तभी दोनो युवक ने बस को अलोनी के समीप रुकवा वही उतर गया और अपने परिजन को सुचना दे वाहन मंगवाई। रात भी हो चुकी थी अलोनी से दोनो युवक गरखा बाजार की ओर पैदल चल देते है उन्हे क्या मालूम था की रास्ते मे मौत उसकी इन्तजार कर रही है और आज वे काल के गाल मे समा जाएगें जैसे ही दोनो युवक ठिकहा मरीचा गांव के समीप पहुचे तभी तेज गति से जा रही ट्रक ने एक युवक को कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गई वही दुसरा युवक भाग कर अपनी जान बचाई घटना को अंजाम दे चालक वाहन लेकर फरार हो गया इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया तभी परिजन भी पहुच गय थे। जैसे ही इस घटना की सुचना परिजनो को मिली पुरे परिवार मे कोहराम मच गया चारो तरफ चीख पुकार गुंजने लगी।

- Sponsored Ads-

घर का एकलौता चिराग था प्रिंस
– – – – – – – – – – –
मृतक 20 वर्षीय प्रिंस अपने घर का एकलौता चिराग था और इण्टर की पढाई पुरी कर चुका था बताया जाता है की आगे की पढाई के लिए हाजीपुर पटना मे प्रयास कर रहा था घटना के दिन भी इसी संबंध मे पटना गया था माता पिता का प्रिंस से बहुत उम्मीद थी की बुढापे मे वह सहारा बनेगा लेकिन अचानक माता पिता के सपने चकनाचूर हो गया है मृतक प्रिंस एक भाई और दो बहन है वो काफी होनहार यूवक था इस घटना को लेकर मृतक के माँ गीता देवी पिता अमर प्रसाद बहन सहित पुरे परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article