- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.
भरगामा थाना पुलिस ने शनिवार को जमुवान गांव से अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जमुवान गांव निवासी दुलारचंद मंडल का पुत्र दीपक कुमार मंडल किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा से अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है. सूचना मिलने के बाद शनिवार को दिन के लगभग 10 बजे जमुवान गांव में छापेमारी की गयी.
- Sponsored Ads-
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. बताया कि आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है किसी भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
- Sponsored Ads-