बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:सिटी राइड के टक्कर से एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी इलाज के दौरान हुई मौत
फोटो 09 बिलखते रोते परिजन
दाउदपुर । छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना के समीप सिटी राइड के टक्कर से एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलेसरा कुरही टोला निवासी विनोद यादव का पुत्र 19 वर्षीय नीरज कुमार यादव अपने एक साथी युवक के साथ बाइक से दाउदपुर से घर लौट रहा था। तभी दाउदपुर थाना के समीप तेज रफ्तार के साथ जा रही एक सिटी राइड ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। जिसमें नीरज गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दौरान एकमा से छपरा जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी से इलाज के लिए लेकर छपरा पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस घटना में बाइक चालक साथी युवक को भी चोटें आयी है।
घटना के बाद से मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है। मृतक की माँ इंदु देवी, दादी कलावती कुंवर, बहन प्रियंका व गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार की हालत आर्थिक रूप से दयनीय बतायी जाती है। परिजन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को चलाते हैं।