बिहार न्यूज़ लाइव /अकबरनगर: मोहित कुमार/ अकबरनगर रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर डाउन मालदा इंटरसिटी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्टेशन प्रबंधक द्वारा प्राथमिक उपचार करा कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अकबरनगर के दो नंबर प्लेटफार्म पर साहिबगंज जमालपुर लोकल खड़ी थी।
उसी में युवक सवार था। तीन नंबर प्लेटफार्म पर मालदा इंटरसिटी आई युवक लोकल ट्रेन से उतरकर मालदा इंटरसिटी में चढ रहा था। इसी दौरान ट्रेन खुल जाने से युवक का पैर फिसल गया।युवक स्टेशन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को हाथ, कमर एवं सिर में गंभीर चोटें आई ।वही घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री जमा हो गए।
इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई।स्टेशन पर तैनात कर्मी एवं स्थानीय ऑटो चालक के सहयोग से युवक को जख्मी हालत में उठाया गया। जहां स्टेशन प्रबंधक ने प्राथमिक उपचार कराकर डाउन में आ रही दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी से सुल्तानगंज से पहुंचे आरपीएफ के संरक्षण में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया।
इस दौरान यात्रियों सहित आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी युवक का नाम सागर कुमार वैरायटी चौक भागलपुर निवासी बताया गया। उसके पास मोबाईल से परिजनों को सूचना दी गई।
फ़ोटो:-अकबरनगर स्टेशन पर ट्रेन से जख्मी युवक को देखने जुटी भीड़!