ज्योतिष के अनुसार सोना व चाँदी होगी महँगी ,जाने क्यों

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

धर्म कर्म ज्ञान शिक्षा के ग्रह गुरु बृहस्पति परिवर्तन
*पंचांग गणित ज्योतिष खगोल विज्ञान


(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने कहा कि 14 मई सन 2025 को गुरु का ग्रह वृषभ राशि से मिथुन में 13 महीने के लिए परिवर्तन हुए थे ।गुरु का परिवर्तन 13 महीने के लिए होता है ।इस बार पंचांग एवं गणित से ज्योतिष बता रहा है कि 18 अक्टूबर सन 2025 शनिवार धन त्रयोदशी के दिन रात्रि में 11:50 पर गुरु का ग्रह मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे ।गुरु का ग्रह मिथुन राशि बुध की राशि को छोड़ने से व्यापार में उतार-चढ़ाव असमंजस का योग रहेगा ।विशेष तौर पर चांदी एवं सोना सफेद एवं पीली वस्तु पर महंगाई का दौर चलेगा ।

- Sponsored Ads-


गुरु का ग्रह कर्क राशि पर चंद्रमा की राशि पर आने से मौसम में भारी बदलाव होगा ।बरसात का पूर्ण योग रहेगा ,दो सप्ताह तक विशेष वर्षा का योग ज्योतिष बता रहा है ।


सर्दी का योग बढ़ेगा ,ठंड विशेष होगी मौसम परिवर्तन होगा ।वाहन दुर्घटना जल समुद्र क्षेत्र में ज्वार भाटा अनहोनी घटनाओं का संकेत होगा ।महिला वर्ग एवं धर्मगुरु कथा वाचक विद्वान पांडित्य वर्ग के लिए गुरु चंद्रमा का योग अशुभ रहेगा ।


गुरु एवं चंद्रमा के संयोग से टेक्नोलॉजी साइंस उद्योग इंजीनियरिंग क्षेत्र में उन्नति एवं नया विकास बनने के प्रबल योग रहेंगे ।सभी वर्गों में धर्म कर्म ज्ञान दान भक्ति का विशेष प्रभाव बढ़ेगा जिससे भक्ति में योग में वृद्धि होगी ।


गुरु का ग्रह 11 नवंबर 25 को वक्र गति होंगे एवं 5 दिसंबर सन 2025 को मिथुन राशि मैं भ्रमण करेंगे ।1 जून सन 2026 को गुरु का ग्रह कर्क राशि में पूर्ण प्रवेश करके 31 अक्टूबर सन 2026 तक भ्रमण करते रहेंगे।


गुरु का ग्रह 13 वर्ष के बाद एवं 13 महीने के लिए परिवर्तन होता है मगर इस बार ज्योतिष गणितीय ज्ञान से मई 25 में गुरु परिवर्तन मिथुन में एवं 18 अक्टूबर सन 25 को केवल 5 महीने एक राशि पर रहकर दूसरी राशि में परिवर्तन कर रहे हैं जो 12 राशियों के लिए शुभ कारक योग नहीं है
कर्क सिंह वृश्चिक मकर मीन मेष वृषभ राशियों को श्रेष्ठ योग रहेगा अन्य राशि मिथुन कन्या तुला कुंभ धनराशि वालों को मध्य योग रहेगा
कर्क राशि का गुरु उच्च का होता है अतः शुभ कार्य मांगलिक कार्य व्यापारिक कार्य श्रेष्ठ रहेंगे ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment