- Sponsored  Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया गांव निवासी पीड़िता स्वीटी कुमारी ने मारपीट कर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए दो लोगों के विरुद्ध थाना में लिखित रूप से आवेदन दिया है।
थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि खेरैहिया गांव निवासी मुकेश प्रसाद एव कक्कू कुमार दोनों गाली गलौज एवं मारपीट कर घर में आग लगा दिया। उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Sponsored  Ads-
- Sponsored  Ads-
					
							