वाराणसी: एसीपी अवधेश पाण्डेय ने व्हील चेयर चालकों को नववर्ष के आगमन पर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| नववर्ष पर काशी में भारी संख्या में बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को आगमन हो रहा है।

आज गोदौलिया चौराहे पर बुजुर्ग और दिव्यांग पर्यटकों को व्हील चेयर पर दर्शन कराने हेतु ले जाने वाले व्हील चेयर चालकों को एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

- Sponsored Ads-

कोई भी व्हील चेयर चालक निर्धारित दर से अधिक पैसे नही लेगा और बुजुर्गों से स्नेह पूर्वक वार्ता करके दर्शन हेतु ले जायेगा जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं के ह्रदय में काशी की सुंदर और अच्छी छवि अंकित हो।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article