सारण: सड़क दुर्घटना में प्रभारी प्रधानाध्यापक की हुई मौत,मचा कोहराम….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के अकीलपुर निवासी शिक्षक सोनपुर  छपरा फोरलेन पर परमानंदपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बुरी तरह से घायल हो गए।जिनकी पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई।मृतक 45 वर्षीय शिक्षक अजय कुमार दरियापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोचवारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक व बजहिया पंचायत के पूर्व मुखिया मजिस्टर राय के पुत्र थे।उक्त घटना बुधवार की शाम करीब आठ बजे की बताई जाती है।

 

 

उनके परिवार के लोग पटना में रहते हैं।वे विद्यालय की छुट्टी के बाद अपने मित्रों से मिलकर बाइक से पटना जा रहे थे।इसी बीच परमानंदपुर के सामने फोरलेन सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी।परिजनो ने बताया कि वाहन के धक्के से वे सड़क पर गिरे हुए थे।राहगीर आ जा रहे थे।लेकिन किसी ने उन्हे नहीं उठाया।करीब आधे घंटे के बाद गश्त में निकली सोनपुर पुलिस की उन पर नजर पड़ी।फिर पुलिस ने उन्हे उठा कर सोनपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराई और परिजनों को सूचना दी।परिजन सोनपुर पहुंचे तब इलाज के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

- Sponsored Ads-

 

 

तब तक काफी देर हो चुकी थी।पीएमसीएच जाते ही चिकित्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।शिक्षक का शव पटना पोस्टमार्टम से घर आते ही कोहराम मच गया।काफी संख्या में उनके घर पर शिक्षक, विधायक छोटेलाल राय,पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय सहित काफी लोग जुट गए।सभी ने बिलख रहे को परिजनों सांत्वना दे रहे थे।लेकिन मृतक की पत्नी चंदमुनी देवी व बच्चे रोते रोते अपना आपा खो देते थे।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article