गोपालगंज: एक्यूप्रेशर का भविष्य विषयक गोष्टी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर सबका साथी है

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

एक्यूप्रेशर सबका साथी

डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल कुचायकोट
बिहार न्यूज़ लाइव. कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट/ गोपालगज/ एक्यूप्रेशर परिषद नेचुआ जलालपुर द्वारा आयोजित एक्यूप्रेशर का भविष्य विषयक गोष्टी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर सबका साथी है डॉ बरनवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर प्राकृतिक प्रधान पद्धति पद्धति चिकित्सक हैं जिसका प्रयोग हम सब जन्म से लेकर अंतिम क्षण तक किसी न किसी रूप में करते हैं

- Sponsored Ads-

 

तथा यह नस एवं दर्द रोग में रामबाण जैसा 100/कारगर है तथा रक्त संचार रखने में सक्षम है तभी तो राजनेता अभिनेता व्यवसाय धरना सहित सभी प्रबुद्ध जन इसका इस्तेमाल कर स्वयं स्वस्थ रह रहे हैं आज की आवश्यकता है कि घर-घर एक्यूप्रेशर पहुंचे तथा सभी अपना इलाज जांच एक्यूप्रेशर से सर्वप्रथम करते तथा इसके लिए एक्यूप्रेशर परिषद नेचुआ जलालपुर 2023 में रेड क्रॉस सोसाइटी लायंंस क्लब रोटरी क्लब भिक्षु संघ उपासक उपासिका संघ स्वस्थ जागरूकता मिशान ग्रामीण चिकित्सक संघ के संयुक्त तत्वधान में गोपालगंज सिवान कुशीनगर के सभी प्रखंडों में दर्द उन्मूलन शिविर लगाया जायेगा

 

तथा इच्छुक छात्र-छात्राओं गृहणियों चिकित्सकों पुरुष महिला एवं अवकाश प्राप्त नौकरी पेशा वालों को एक्यूप्रेशर का विशेष ट्रेनिंग कुचायकोट बाजार स्थित डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल एक्यूप्रेशर सेंटर करमैनी रोड कुचायकोट में प्रत्येक शुक्रवार शनिवार को डॉ वंदना शर्मा डॉ रामानुज प्रसाद,डा0निशा,डा0रामनगीना, डॉक्टर ममता के नेतृत्व में दी जाएगी उक्त जानकारी एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ वंदना शर्मा ने आज प्रेस को दी जानकारी

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article