खबर का असर
:वोट बहिस्कार को लेके प्रशासन और पदाधिकारी ने लिया संज्ञान
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार. मधेपुरा प्रखंड के मानिकपुर में रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर दायां भाग (248), उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर बायां भाग (249) में
वोट बहिष्कार का मामला संज्ञान में आने के बाद मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधेपुरा एवं अंचल अधिकारी, मधेपुरा द्वारा लोगों से बात की गई।
मानिकपुर वार्ड-01, 02 एवं 03 के लोगों का कहना है कि एनएच-107 पर रेलवे ट्रैक पार करके जाने पर मात्र 300 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। कुछ माह पूर्व रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ रेल विभाग द्वारा पिलर गाड़ दिया गया है।
दूसरी तरफ से घूमकर एनएच पर जाने में लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लोगों ने कहा कि उन लोगों का मतदान केन्द्र भी रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ है। अगर रेलवे ट्रैक के समीप अंडर पास या बगल से लगभग 300 मीटर का सड़क बन जाती है तो सुविधा होगी।
सदर बीडीओ श्री अखिलेश कुमार एवं सीओ सुश्री केशिका कुमारी ने मानिकपुर में करीब एक घंटे तक स्थानीय लोगों से बात की और तत्काल समस्या समाधान की दिशा में पहल का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उन लोगों की समस्या को रेलवे प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जल्द समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास किया जाएगा। तदोपरांत लोगों ने अधिकारियों को वोट बहिष्कार के निर्णय को वापस लेने का आश्वासन दिया। बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से वार्ता सफल रही। सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में सहयोग का आश्वासन दिया है।