भागलपुर: असामाजिक तत्वों की अभिलंब गिरफ्तार करे प्रशासन :अर्जित चौबे…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण:-अर्जित चौबे

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। शुक्रवार को भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने विरोध जताते हुए कहा कि जिस असामाजिक तत्वों ने परबत्ती के बुढ़िया काली मंदिर पर रोड़ेबाजी किया है उस पर करवाई करने के वजाय । भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के द्वारा अनशन व उपवास 3 दिनों से चल रहा था जिसे पुलिस ने देर रात अंधेरे में लाठी-डंडों के बल पर अनशन तुड़वाने का काम किया है और गिरफ्तार किया है

- Sponsored Ads-

 

इसकी मैं घोर निंदा करता हूं बिहार पुलिस पूरी तरह से तुष्टिकरण कर रही है। जहां शांतिपूर्ण तरीके से अनशन पर बैठे लोगों पर लाठीचार्ज करते हैं वही गुंडा व असामाजिक तत्वों को बचाने का काम करती है । अगर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से पूरे भागलपुर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा ।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article