पटना: प्रशासन बनाम मेडिकल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट सोनपुर रेलवे स्टेडियम में खेला गया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट/ पटना डेस्क: पटना: सोनपुर: प्रशासन का लगातार दूसरा जीत अंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट सोनपुर रेलवे स्टेडियम में खेला गया प्रशासन बनाम मेडिकल जिसमें प्रशासन का यह शानदार दूसरा विजय रथ जारी दिनांक 10. 02.2023 को खेला गया मेडिकल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया!

 

मेडिकल के तरफ से दीपक ने 23 रनों का अपनी टीम के लिए योगदान दिया बाकी बल्लेबाज आए और पवेलियन चलता किया प्रशासन की दिशाहीन गेंद के कारण मेडिकल की टीम को 117 रन बनाएं प्रशासन को 118 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी प्रशासन की टीम के तरफ से राजकुमार ने शानदार 32 रन का योगदान दिया उसके बाद पवन ने 38 अपनी टीम के लिए योगदान दिया फैज अली खान ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए और अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी 4 ओवर 13 रन देकर एक विकेट लिया अपनी टीम को 13 ओवर में जीत दिलाई!

- Sponsored Ads-

 

इस तरह प्रशासन की टीम 8 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए आहिस्ते आहिस्ते बढ़ रही है मंडल क्रीडा संघ के अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी दीपक राज मौजूद थे

कल का मैच इंजीनियरिंग बनाम कमर्शियल के बीच खेला जाएगा

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article