वाराणसी: हापुड़ कि घटना से आक्रोशित दिखे वाराणसी के अधिवक्ता….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

हापुड़ कि घटना से आक्रोशित दिखे वाराणसी के अधिवक्ता

*प्रदेश के अधिवक्ताओं ने बनाया आर-पार का मूड*

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क : वाराणसी|मंगलवार को हापुड़ के अधिवक्ताओं पर निर्ममता पूर्वक कि गई पुलिस के लाठी चार्ज के खिलाफ वाराणसी सहित पुरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा| प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिवक्ता संगठनों ने उत्तर प्रदेश बार कौसिंल के आहवान पर अदालती कार्य ठप करके पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी के साथ साथ जुलुस निकाला और धरना प्रदर्शन किया|

वाराणसी के अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आहवान पर दी सेंट्रल बार एसोसिएशन और दी बनारस बार एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले दिवानी कचहरी से जुलुस निकाल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित डीएम पोर्टिको पर सभा कि वक्ताओं ने हापुड़ घटना पर पुलिस प्रशासन को कोसते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल हापुड़ के डीएम, एसएसपी को हटाने की मांग कि साथ ही साथ लाठीचार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कि|

जुलुस प्रदर्शन में सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय, महामंत्री शशिकांत दूबे, बनारस बार के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, महामंत्री प्रदीप राय, अधिवक्ता अरुण उपाध्याय, आकाश पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, राजा आनन्द, निरसन कुमार झा, गौतम कुमार झा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे|

- Sponsored Ads-

Share This Article