समस्तीपुर: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* समस्तीपुर दलसिंहसराय रोसड़ा व पटोरी मे मांगों को लेकर किया नारेबाजी प्रदर्शन

संतोष कुमार सिंह /बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क:  समस्तीपुर 19 जून. बिहार बार कॉन्सिल पटना के निर्देशानुसार जिले के समस्तीपुर दलसिंहसराय रोसड़ा व पटोरी मे अपनी मांगों को लेकर बुद्धवार को अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्यों का सम्पादन किया और बाद मे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ दलसिंहसराय समस्तीपुर के द्वारा एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लेकर बिहार राज बार एसोसिएशन पटना के आदेश के आलोक में काला बिल्ला लगाकर छपरा में हुए अधिवक्ता की हत्या और एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट लागू करने के लिए अध्यक्ष श्री विनोद कुमार पोद्दार समीर अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया

- Sponsored Ads-

 

व्यवहार न्यायालय दलसिंहसराय जिसमें पूर्ण रूपेण अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए बल दिया गया और सरकार से मांग की गई कि जल्द ही जिस तरह अन्य कई राज्यों में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू है इस तरह से बिहार में भी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो क्योंकि आए दिन रोज अधिवक्ताओं के साथ मारपीट एवं उनकी हत्या की जा रही है उनके परिवार को देखने वाला भी एवं मदद करने वाला भी कोई नहीं होता है अधिवक्ता दूसरे के लिए लड़ते हैं उनके अधिकारों की सुरक्षा करते हैं परंतु उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है इसलिए जल्द से जल्द बिहार में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो

 

जिस सभा में महासचिव प्रभात कुमार चौधरी पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ झा नवल किशोर सिंह शिव शंकर वर्मा संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार नायक रामप्रीत दास संघ के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा नवीन कुमार सिंह राम सकल महतो सहायक सचिव अनुज कुमार बिट्टू सदस्य शांति कुमारी उमेश राय मनोज साह मोहम्मद समीर अंसारी के अलावा श्री जयकांत प्रसाद सिंह संजीत सिंह रंभा सिंह उषा वर्मा प्रदीप राय दिनेश कुमार संतोष सिंह अंकेक्षक संत कुमार राय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार उदय केतु चौधरी रंभा सिंह उषा वर्मा हीरा चौधरी ओम प्रकाश अभय झा राजू रंजन पूर्व सुरेश प्रसाद अमलेन्दू भूषण सिंन्हा मुकेश कुमार सिन्हा राजीव रंजन सिंन्हा राजकुमार महतो महेश महतो भूषण कुमार सतीश कुमार विवेक कुमार मधुकांत चौधरी समरजीत कुमार शोभा कांत राय नरेश ठाकुर उमेश ठाकुर शिवचंद्र प्रसाद सिंह धनेश्वर दास सुरेंद्र राय प्रवीण कुमार प्रियदर्शी श्री राजपूत चंदेश्वर प्रसाद राय उग्र नारायण कमल अजय चौरसिया विजय कुमार शर्मा सुमन कुमार चौधरी दीपक चौधरी आकाश कुमार सुनील सिंह सुनील चौधरी अर्जुन कुमार के अलावे संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे साथ ही साथ अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटना पर दुखद चिंता जताई और एक सुर मैं अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की और राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को भी ध्यान आकर्षित करने के लिए बल दिया और सरकार से मांग की जल्द ही बिहार में भी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो साथ ही साथ न्यायिक कार्य काला बीला लगाकर किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article