भागलपुर: एएफसी श्रीरामपुर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

ट्राईब्रेकर में एएफसी श्रीरामपुर ने फतेहपुर को 4-2 से हराया

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क एसबी संवाददाता अकबरनगर::मोहित कुमार /एसएफसी क्रीडा स्थल भुवालपुर के मैदान पर आयोजित श्री शिव शंकर चैलेंज शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के 15वें संस्करण के ग्रुप ए का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को फतेहपुर बनाम एएफसी श्रीरामपुर के बीच खेला गया।क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एएफसी श्रीरामपुर ने फतेहपुर को ट्राईब्रेकर में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ के कुछ ही मिनट बाद फतेहपुर की टीम ने गोल कर श्रीरामपुर पर बढ़त हासिल कर लिया। जो पहले हाफ की समाप्ति तक कायम रहा। ..

- Sponsored Ads-

 

दूसरे हाफ मे एएफसी श्रीरामपुर ने फतेहपुर पर लगातार अटैक करती रही। श्रीरामपुर टीम को मिले कॉर्नर का पांच नंबर जर्सी पहने सुबैद ने फायदा उठाकर उसे गोल में तब्दील कर मैच बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। मैच बराबरी के बाद दोनों ही टीम ने निर्धारित समय तक एक दूसरे पर अटैक करती रही।निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर छूटा इसके बाद आयोजन समिति ने मुकाबला ट्राईब्रेकर में करने का फैसला लिया। जहां एएफसी श्रीरामपुर की टीम ने फतेहपुर को ट्राई ब्रेकर में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दौरान दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 

दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया। मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए आयोजक समिति ने श्रीरामपुर के खिलाड़ी गुलशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में निर्णायक की भूमिका मनोज कुमार मंडल, गौतम दास, अभय कुमार ने निभाया।इससे पहले मैच का उद्घाटन धनंजय कुमार एसडीओ पथ निर्माण विभाग, सेवानिवृत्त जेईं के के मंडल, एसएफसी भुवालपुर के संयोजक मदन मंडल,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार उदय,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव संजीव कुमार शर्मा, फतेहपुर ग्राम के सुदामा मंडल सेवानिवृत्त शिक्षक एवं ग्रामीण डॉक्टर कुणाल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

 

आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 18 जनवरी यानी गुरुवार को किशनपुर एवं खेरैहिया के बीच आयोजित होगा।इस मौके पर इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष विलाश कुमार, हेमंत कुमार,मिथलेश कुमार,रवि कुमार, गेनालाल भटनागर इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article