अररिया: आखिर कैसे बन रहा है स्वास्थ विभाग के जमीन पर पंचायत सरकार भवन ?

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / वरीय संवाददाता (अंकित सिंह)भरगामा। प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा बाजार के समीप अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र के प्रांगण में बन रहे पंचायत सरकार भवन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोग जहां ओस निर्माण को अतिक्रमण की संज्ञा दे रहे है।

 

वहीं स्वास्थ विभाग भी अपने जमीन को खाली कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों समेत अंचलाधिकारी को पत्र लिख रहा है। वहीं लोग इस भवन के निर्माण से नाला के अवरुद्ध होने व जलजमाव व बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं।

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र महथावा को एक एकड़ पांच डिसमिल जमीन है। जिसपर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रारंभ किया गया है। लोगों का कहना है कि महथावा ग्रामीण क्षेत्र है। यहां से भरगामा एवं सिमरबनी में 10 किलोमीटर की दूरी पर स्वास्थ केंद्र है। स्वास्थ केंद्र के इस जमीन पर बड़ा अस्पताल बनने से महथावा ही नहीं सुपौल के सीमावर्ती आधा दर्जन से ज्यादा पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होगी। वहीं अगर स्वास्थ केंद्र के जमीन पर पंचायत सरकार भवन बन जाता है

 

तो उक्त जमीन पर बड़ा अस्पताल बनने का सपना अधूरा रह जायेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अररिया को महथावा स्वास्थ केंद्र की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण से संबंधित पत्र लिखा है। बहरहाल स्वास्थ केंद्र की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण प्रारंभ होने से लोग भौचक है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article