सारण: माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के लगातार प्रयास के बाद दुकानदारों को एफसीआई का क्वालिटी युक्त चावल हुआ उपलब्ध 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के लगातार प्रयास के बाद दुकानदारों को एफसीआई का क्वालिटी युक्त चावल हुआ उपलब्ध 

 

 

 

 

 

 

 

 

माँझी। माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के लगातार प्रयास के बाद जिला प्रशासन को आखिरकार माँझी के पीडीएस दुकानदारों को एफसीआई का क्वालिटी युक्त उसना चावल उपलब्ध कराना पड़ा। शनिवार को विधायक खुद पीडीएस गोदाम पर पहुँच कर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक,एमओ शान्तनु कुमार एवं गोदाम के निरीक्षक की मौजूदगी में चावल का क्वालिटी चेक कराने के बाद संतुष्ट होकर चावल वितरण शुरू कराया। विधायक ने कहा कि माँझी विधानसभा क्षेत्र में खाद्यान्न की क्वालिटी एवं वजन से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उपभोक्ताओं को खाने योग्य खाद्यान्न वितरण करना ही होगा। उन्होंने पीडीएस गोदाम में मौजूद पुराने एवम सड़े हुए चावल को वापस करने का भी निर्देश माँझी के जीएम को दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस खाद्यान्न संबंधित किसी भी तरह की शिकायत सुनने को मिलती है तो उसमें संलिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने अपने मोबाइल पर शिकायत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल 24 घंटा खुला रहता है। उन्होंने डीलरों एवं उपभोक्ताओं से अच्छे किस्म की खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण करने का अपील की। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की गड़बड़ी करने वाले रैकेट में शामिल दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।

- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बताते चलें कि पिछले दिनों डीलरों एवं उपभोक्ताओं की शिकायत पर माँझी पीडीएस गोदाम का निरीक्षण विधायक द्वारा किया गया था तथा शिकायत सही पाए जाने पर प्रखंड से लेकर जिला के संबंधित अधिकारियों की विधायक ने जमकर क्लास लगाई थी। साथ ही उन्होंने 31 अगस्त तक हर हाल में डीलरों को बेहतर चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। विधायक ने बताया कि पालदारों को अभी महज चार रुपये का ही भुगतान किया जा रहा है हालाँकि जल्द ही पालदारों को अनाज की लोडिंग एवम अनलोडिंग के लिए प्रतिक्विंटल ग्यारह रुपये 60 पैसे का भुगतान शुरू कराया जाएगा। मौके पर पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पीडीएस दुकानदार,पालदार एवं ग्रामीण आदि मौजूद थे

 

 

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article