समस्तीपुर: मोदी सरकार के महंगाई बेरोजगारी और कारपोरेट लूट वाली संप्रदायिक विभाजन की नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों 9 अगस्त को देशव्यापी महापड़ाव पटना में सफल के लिए कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एटक ऐक्टू सीटू इंटक एवं अन्य ट्रेड यूनियनों का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन 5 सदस्य अध्यक्ष मंडली है।एटक जिला अध्यक्ष सधीर कुमार देव,ऐक्टू राज्य परिषद सदस्य जीवछ पासवान,सीटू जिला अध्यक्ष रघुनाथ राय,इंटक जिला सचिव पिंकू पासवान,रसौइया नेत्री पुनम देवी के अध्यक्ष मंडलीय के रुप में जिला कार्यकर्ता कॉन्वेंशन सम्पन्न हुई।

कार्यकर्ता कॉनवेंशन का उदघाटनकर्ता के रुप में सीटू जिला महासचिव सह अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट लूट को बेरोकटोक जारी रखने के लिए देश के ऊपर थोपे जा रहे विनाश विभाजन वह विघटनकारी सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ और मोदी राज द्वारा पैदा की गई

- Sponsored Ads-

चरम महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ करोड़ों करोड़ मजदूरों के आर्थिक वह सामाजिक हीतो से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों सहित देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भारत छोड़ो दिवस स्वर 9 अगस्त को पटना दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों की राजधानी में देशव्यापी मजदूर महापड़ाव की घोषणा किया और कहा समस्तीपुर जिला से हजारों की संख्या में लोग पटना के महापड़ाव में पहुंचेंगे और कार्यकर्ता कॉन्वेंशन को खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय,एटक जिला महासचिव रामविलास शर्मा,आशा फसिलेटर जिला अध्यक्ष सुनिता कुमारी,इंटक नेता पिंकू कुमार,बिहार राज्य मजदूर यूनियन जिला सचिव अशोक यादव,मिड डे मिल के नेता रामप्रकाश यादव,मुकेश सहनी, सीडब्लूसी के मजदूर नेता मुकेश सहनी,मुखिया महेश्वर राम,असंगठित कामगार मजदूर नेता रामलाल राम, बीएसएसआर मेडिकल रिप्रजेंटिव जिला सचिव प्राथो सिन्हा,मजदूर नेता शंकर राय,मेडिकल रिप्रजेंटिव विनय कुमार,सीटू नेता रघुनाथ राय,ऐक्टू नेता जीवछ पासवान आदि नेताओं ने संबोधित किया और धन्यवाद ज्ञापन एटक नेता सुधीर कुमार देव ने किया।

- Sponsored Ads-

Share This Article