*(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:अजमेर जिले में बढ़ते चोरी और संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले भर में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 110 पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश दी, जिसमें कुल 407 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 54 ऐसे अपराधी शामिल हैं जो विभिन्न मामलों में फरार या वांछित चल रहे थे।
यह सघन अभियान अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी और जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई की निगरानी एएसपी सिटी एवं मुख्यालय हिमांशु जांगिड़, एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा और केकड़ी एएसपी शोराजमल मीणा ने की। उनके सुपरविजन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टीमें गठित कर कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय और स्पेशल एक्ट के तहत 10 मुकदमे दर्ज किए और इनसे जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा न्यायालय से जारी स्थायी वारंट, गिरफ्तारी वारंट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 (बीएनएसएस) के तहत कुल 407 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ कर रिकॉर्ड तैयार किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई। पुलिस का कहना है कि ऐसे सघन दबिश अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखा जा सके।