- Sponsored Ads-
* * तीन घंटे तक भारी मशक़्क़त की गई (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ पुष्कर के तिलोरा रोड पर बनी होटल के पीछे स्थित पावर हाउस की ढाणी में कुई खोदते समय मिट्टी ढहने से मजदूर दब गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार जेसीबी मशीन की सहायता से सिविल डिफेंस टीम ने बारिश के बावजूद मज़दूर को बचाने हेतु तीन घंटे तक भारी मशक़्क़त करी है । लेकिन रेस्क्यू ने मौक़े पर भारी मशक्कत के बाद निकाला गया ।
- Sponsored Ads-
तब तक मजदूर ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मजदूर का नाम शंकर कुमावत उम्र 55 वर्ष पुष्कर का बताया जाता है । हालाँकि मौक़े पर उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार एवं सीआई पुलिस मेडिकल टीम पहुंची । मौक़े पर घटना की जानकारी मिलते ही प्रत्यादर्शियो की भीड़ लग गई ।
- Sponsored Ads-