अजमेर :किशनगढ़ की सिंधी कॉलोनी स्थित जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर : जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ की आवासीय सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जूते-चप्पल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गोदाम के तीसरे माले तक फैल गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। मौके पर दमकल विभाग की छह से अधिक गाड़ियां और पानी के टैंकर पहुंचाए गए। हालांकि गोदाम आवासीय कॉलोनी की संकरी गली में स्थित होने के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

आग की भयावहता को देखते हुए रेस्क्यू और फायर ऑपरेशन तेज किया गया। परिषद के फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी और मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। दमकलकर्मियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment