अजमेर:जेएलएन मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:जेएलएन चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक बुधवार को संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मरीज हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न प्रस्तावों पर अपने विचार रखे।

संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित जेएलएन चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में गत बैठकों के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई। चिकित्सालय में फायर फाईटिंग सिस्टम लगाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही बैठक में रखे गए विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

- Sponsored Ads-

राठौड़ ने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय में आईटी बेस्ड क्यू मैनेजमेन्ट सिस्टम, कैश हिस्ट्री, ऑनलाईन रैफरल, कॉल सेन्टर एप एवं लेजर प्रिन्टर विथ स्कैनर किराये पर लेने के लिए आरटीपीपी नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। चिकित्सालय में 4 स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता की लिफ्ट लगाई जाएगी। साथ ही आगामी पांच वर्षों के लिए रखरखाव की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी। आईसोलेशन वार्ड में मेडिकल गैस पाईपलाईन सिस्टम स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में दावों का स्वीकृति प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।

इसके द्वारा अन्य चिकित्सालयों में कार्यरत मॉडल का अवलोकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन पलान्ट का संचालन एवं रखरखाव बाह्य एजेन्सी द्वारा करवाया जाएगा। नए मेडिसीन ब्लॉक में पेशेन्ट बेड लिफ्ट लगाने की बैठक में अनुशन्सा की गई। केन्द्रीय औषध भण्डार में प्री फेब वॉक इन कोल्ड स्टोरेज निर्मित होगा। चिकित्सालय के जनरेटरों के चिमनी पाईपों को ऊंचा किया जाएगा।

औषध भण्डार के लिए हेवी ड्यूटी आयरन रैक्स एवं इलेक्ट्रीक पेलेट स्टेकर उपलब्ध कराया जाएगा। रक्त केन्द्र को पोर्टेबल ट्यूब सीलर मिलेंगे। श्वसन रोग विभाग, ऑपरेशन थियेटर, नेत्र रोग विभाग, मेडिसिन ब्लॉक, कार्मिकों की उपस्थिती, सीसीटीवी, फायर वॉल उपकरण एवं ओलड सेमिनार रूम के लिए भी उपकरण एवं सामग्री क्रय की जाएगी। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा, जेएलएन के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ. जी.सी. मीणा, डॉ. सुनिल माथुर एवं डॉ. अमित यादव, वित्तीय सलाहकार श्रीमती पद्मिनी सिंह सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment