*काश्तकारों का विशेष शिविर आज होगा
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर:तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान की पहल पुष्कर तहसील में आज लगेगा काश्तकारों के लिए विशेष शिविर, ग्रामीण दर्ज करवा आपत्तियाँ सकेंगे।पुष्कर तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत देते हुए बड़ा कदम उठाया है।
ग्राम पुष्कर और गनाहेड़ा में किए गए DILRMP सर्वे रिकॉर्ड से जुड़ी आपत्तियों के निस्तारण के लिए 12 सितम्बर (शुक्रवार) को तहसील कार्यालय पुष्कर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे शिविर की मॉनिटरिंग स्वयं तहसीलदार पुष्कर इंद्रजीत सिंह चौहान करेंगे।
ग्रामीणों की आपत्तियाँ सुनी जाएंगीतहसील प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिन खातेदारों को काश्तकार सर्वे रिकॉर्ड में पर्चा नोटिस (प्रपत्र-7) प्राप्त हुए हैं, वे इस विशेष शिविर में अपनी आपत्तियाँ दर्ज कर सकेंगे।
चौहान की पहल से मिलेगी राहत तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को पारदर्शी और त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि “ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्या यहीं हल हो जाए, यही हमारी प्राथमिकता है।”