अजमेर:दुष्कर्म के आरोपों को लेकर एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन, आरोपी छात्रनेता पर सख्त कार्रवाई की मांग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

**टायर जलाकर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया

*मानव शृंखला बनाकर रास्ता जाम किया

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा )ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ के अध्यक्ष उदित प्रधान पर 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ बलात्कार के गंभीर आरोपों को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का गेट बंद कर उग्र नारेबाजी की और टायर जलाकर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया।निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर ने कहा कि एनएसयूआई जैसे संगठन में यदि प्रदेश अध्यक्ष ही इस तरह के अमानवीय कृत्य में लिप्त हो सकते हैं, तो यह पूरे छात्र समाज के लिए चिंता का विषय है। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्टी और उसके छात्र संगठन एनएसयूआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ओडिशा सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं एबीवीपी के महानगर सहमंत्री वीरेंद्र जडेजा ने कहा कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो विद्यार्थी परिषद पूरे देशभर में आंदोलन को और उग्र रूप देगी।प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए। उन्होंने मानव शृंखला बनाकर रास्ता जाम किया और राज्य सरकार को चेतावनी दी कि बहनों के साथ ऐसी घटनाओं पर यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो एबीवीपी चुप नहीं बैठेगा। संगठन ने साफ किया कि वह महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है।

महानगर सहमंत्री लक्ष्यराज सैनी ने कहा कि कहा कि एनएसयूआई एक तरफ खुद को छात्र हितैषी संगठन कहता है, लेकिन उसके शीर्ष पदाधिकारी पर ही इतने गंभीर आरोप लग रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है। एबीवीपी ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि यह सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं है, बल्कि पूरे छात्र वर्ग की अस्मिता और सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो विद्यार्थी परिषद पूरे देश में विरोध की लहर चलाएगी और सरकारों को कठघरे में खड़ा करेगी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर छात्र समुदाय में भारी आक्रोश देखा गया और यह प्रदर्शन आने वाले दिनों में एक बड़े छात्र आंदोलन का संकेत माना जा रहा है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment