अजमेर: लंबे इंतजार के बाद बारिश ने दी दस्तक, फसलों को मिला जीवनदान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*लंबे इंतजार के बाद बारिश ने दी दस्तक, फसलों को मिला जीवनदान;

नागौर में भी जी भर बरसे बदरा*

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर: राजस्थान में लंबे समय से सूखी पड़ी धरती पर आखिरकार झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी है। नागौर जिले समेत अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, डीडवाना-कुचामन, जयपुर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर और टोंक में गुरुवार देर रात से लेकर शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर चला। इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी और खरीफ की फसलों को जीवनदान मिल गया। *नागौर में अब तक 404.56 मिमी बारिश, पिछले साल से 107.66 मिमी कमनागौर जिले में इस वर्ष एक जून से 22 अगस्त तक 404.56 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

यह सामान्य औसत 363.27 मिमी से 41.29 मिमी अधिक है। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा कमजोर है। वर्ष 2024 में इसी अवधि में 512.22 मिमी वर्षा हुई थी, जो इस बार 107.66 मिमी कम है। यानी इस वर्ष करीब 21 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई।*काली घटाओं के बीच जबरदस्त बरसात, लोगों को गर्मी से राहतशनिवार सुबह पांच बजे से नागौर जिले में आसमान पर छाए काले बादल बरस पड़े और कई घंटों तक जबरदस्त बारिश हुई। दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया और ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली। श्यामसर कस्बे में शुक्रवार शाम हल्की बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार सुबह 5:30 बजे से तेज बारिश ने माहौल बदल दिया।

तीन दिन से हल्की बारिश के बाद तेज बरसात से खेतों में नमी पिछले तीन दिनों से नागौर जिले में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही थी। गुरुवार शाम को 5:30 बजे 8.11 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इन बूंदाबांदी ने खेतों में नमी बनाए रखी और तापमान को भी कम किया। इसका सीधा लाभ खरीफ की फसलों को मिला। हालांकि लेट बारिश की वजह से जिले की करीब 90 प्रतिशत फसलें पहले ही चौपट हो चुकी थीं, लेकिन अब हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे पर फिर से उम्मीद की किरण जगी है।

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में अजमेर, ब्यावर, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटपुतली-बहरोड़, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment