(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर: इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) के मौके पर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ को खास अंदाज में सजाया गया है। दरगाह परिसर को रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी से इस कदर सजाया गया है कि पूरा क्षेत्र जगमगाता नजर आ रहा है।अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन व चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने बताया कि दरगाह शरीफ के मुख्य निजाम गेट, मजार का गुंबद, शाहजहानी मस्जिद, बुलंद दरवाजा सहित पूरा परिसर के अलावा दरगाह बाजार सहित आस पास के इलाकों को रोशनी की लड़ियों और आधुनिक लाइटों से सुसज्जित किया गया है। हर तरफ चमक-दमक का नजारा देखने को मिल रहा है।
दूर-दराज से आए जायरीन इस सजावट और रौशनियों को देखकर रोमांचित हो रहे हैं। कई जायरीन इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरों और वीडियोज़ में कैद कर रहे हैं।दरगाह में ईद मिलादुन्नबी से पूर्व जायरीनों की खासी भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां पहुंचकर न सिर्फ सजावट का आनंद ले रहे हैं, बल्कि गरीब नवाज़ की बारगाह में हाजिरी देकर अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं भी कर रहे हैं।
दरगाह परिसर में लगातार लोगों का आना-जाना जारी है और धार्मिक माहौल में कौमी एकता और भाईचारे की झलक साफ दिखाई दे रही है।उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी पर दरगाह शरीफ की यह सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और अजमेर शहर के लिए भी यह विशेष अवसर किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा। हाजी सलमान चिश्ती ने कहा कि दरगाह से देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ की जा रही है ।