*प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
(हरिप्रसाद शर्मा)ब्यावर/ अजमेर:अजमेर विकास प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप शर्मा के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को लेकर ब्राह्मण समाज में गहरा रोष है। समाज के लोगों ने प्रशासन पर मारपीट, धक्का-मुक्की, गाली-गलौच और कपड़े फाड़ने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और इसे निंदनीय कृत्य करार दिया है।
इस घटना के विरोध में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। महासभा के अध्यक्ष विजय पारीक (एडवोकेट) ने कहा कि डॉ. शर्मा वर्षों से अपनी चिकित्सा सेवाओं से समाज की सेवा कर रहे हैं और उनके साथ हुई इस घटना से समाज में आक्रोश है।
महासभा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस मामले को लेकर हरसंभव कानूनी और सामाजिक स्तर पर संघर्ष करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों ज्ञापन देने बालो में मनोज शर्मा, संजय पांडे, शैलेश शर्मा, भुवनेश शर्मा, नरेंद्र पाठक, प्रीति शर्मा, लक्ष्मी भारद्वाज, चंद्र शेखर शर्मा, वृत्युंजय आर्य, सत्यकाम दाधीच, रमेश शर्मा, अरुण भारद्वाज आदि बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे ।