अजमेर: रामदेवरा जातरूओं हेतु भंडारे की गई शुरुआत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 

 

बिहार न्यूज लाइव अजमेर डेस्क: *रामदेवरा जातरूओं हेतु भंडारे की गई शुरुआत*

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में अजमेर चुंगीं नाके के सामने जोगणिया धाम की ओर से अजमेर रोड़ स्थित आईडीएसएमटी कॉलोनी में शनिवार से रामदेवरा जातरूओं हेतु भंडारे की शुरुआत गई।

- Sponsored Ads-

 वर्तमान में तीर्थ नगरी पुष्कर में उमड़े रहे रामदेवरा जातरूओं की सुविधार्थ भंडारे का आयोजन किया गया ।

 

 

 

 

 

जोगणिया धाम के उपासक ज्योर्तिविद भंवरलाल वर्मा ने बताया कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की शनि प्रदोष तिथि से पुष्कर आने वाले रामदेवरा जातरूओ के लिए धाम की ओर से प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है । भंडारे की व्यवस्थाओं हेतु समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें रामेश्वर लाल, संजय जोशी, ओमप्रकाश पाराशर, संजय दग्दी, महावीर शर्मा, प्रेमबिहारी मंत्री, एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, पुष्पेन्द्र भाटी, बाबूलाल गुर्जर को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। समिट द्वारा विधिवत संचालन किया जाएगा ।

 

 

 

 

 

आज शुरू हुए भंडारे का समापन भादवा मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को होगा। प्रतिदिन भंडारे में जातरूओं को सुबह चाय नाश्ता तथा दोपहर व शाम को भोजन कराया जायेगा।

 

 

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article