अजमेर:भाजपा संगठन पर्व कार्यशाला की बैठक हुई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*15नवंबर तक अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर /अजमेर: स्थानीय भाजपा मंडल शहर की बैठक संगठन पर्व कार्यशाला कान जी की कोठी वामदेव रोड पर रविवार को रखी गई ।जिसमें मुख्य वक्ता जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत एवं विशिष्ट अतिथि सभापति कमल पाठक थे।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने की ।

- Sponsored Ads-

मुख्य वक्ता प्रजापत ने बताया कि संगठन पर्व कार्यशाला आगामी बूथ से लेकर जिले तक संगठन चुनाव को लेकर रखी गई है । जिसमें सदस्यता अभियान के तुरंत बाद सर्वप्रथम बूथ इकाइयों का गठन किया जाएगा । मंडल इकाई का गठन एवं जिला इकाई का गठन होगा। बैठक में कार्यकर्ताओं को कहा गया कि 15नवंबर तक अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित किया ।अंत में मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।बैठक का संचालन महामंत्री अरुण वैष्णव ने किया।

बैठक में लक्ष्मी पाराशर,रेखा सरवाड़ीया,धर्मेंद्र नागोरा,महेंद्र सिंह खंगारोत,कमल पाराशर(जैकी),गोविंद शर्मा,नारायण शर्मा,लखन पाराशर(डिप्टी),घनश्याम भाटी,कमल रामावत,भगवती भाटी,भुवनेश पाठक,सर्वेश्वर शास्त्री,रोहन बोकालिया,विष्णु प्रसाद सेन,कैलाश श्रेष्ठी,मुकेश कुमावत,नौशाद अली,लाभंशु वैष्णव,यश पाराशर,मनीष सोनी,संदीप पाठक,संपत सिंह रत्नू,महेश सैन,दामोदर पाराशर,मुकुल भाटी,अशोक पाराशर,लखन सरवाडीया,धीरज जादम,रविकांत पाराशर(बाबा) आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article