*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ नगर के रामसखा आश्रम के महंत को कुंभ मेले के दौरान हाल ही महामण्डलेश्वर से नवाज़ा गया । रविवार को विप्र समाज व तीर्थ पुरोहितों ने आचार्य महामंडलेश्वर की उपाधि से पटाभिषेक किए जाने पर विप्र समाज के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण आचार्य महामण्डलेश्वर नंदराम शरण देवाचार्य का किया अभिनंदन किया ।
उन्हें इस मौक़े पर माल्यार्पण व शाल ओढ़ा कर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।अभिनन्दन करने वालों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री अरुण बाबु पाराशर, प० कैलाश नाथ दाधीच, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरज नारायण पाराशर, ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश पाराशर (इंदौर), पारीक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एडवोकेट रधु पारीक,तीर्थ पुरोहित राजकुमार पाराशर, नेहरु पंडित, विष्णुप्रसाद पाराशर, विष्णु शर्मा,ओदिच्य ब्राह्मण समाज के अमित भट्ट सहित अन्य विप्र बंधु मौजूद थे ।