अजमेर:जीएसटी की दरे कम होने पर कैबिनेट मंत्री रावत ने कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला ,जनजागरण अभियान चलाया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:तीर्थ नगरी पुष्कर में गुरुवार को जीएसटी की दरे कम होने पर कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ने कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ पुष्कर नगर में जुलूस निकाल कर जनजागरण अभियान चलाया ।शाम को ब्रह्म चौक से पूर्व सभापति कमल पाठक भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ने हाथों में तख्तियां लेकर दुकानदारों और व्यापारियों के बीच में जनजागरण का काम किया ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ने बताया कि वर्षों बाद जीएसटी की दरे कम हुई ।इसमें रोजमर्रा की जीवन में आने वाली वस्तुए खाद्य सामग्री से जुड़ी वस्तुएं में जीएसटी बहुत कम हुई है । रावत ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस में जीएसटी जीरो प्रतिशत लगी है ।इस तरह हमारे आमजन को राहत पहुंचाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है ।तीर्थ राज पुष्कर के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है कि हमारा स्थान एक धार्मिक स्थान हे पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं ।

- Sponsored Ads-

हमारे यहां के व्यापारी हेंडीक्राफ्ट गारमेंट्स खाने पीने की चीजों से जुड़े हुए लोगों को निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलेगी । स्थानीय लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी ,हम मुख्य बाजारों में घूमकर के प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया । दुकानदारों ने व्यापारियों के बीच में जनजागरण का काम किया।जुलूस ब्रह्म चौक से ब्रह्मा मंदिर तक निकाला ।इस दौरान जगह जगह दुकानदारों और व्यापारियों से वार्ता कर जीएसटी की दरे कम होने पर उनसे जानकारी दी ।

इस दौरान उनके साथ पूर्व सभापति कमल पाठक , पूर्व उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि,लक्ष्मी पाराशर ,मोहनसिंह रावत ,धमेंद्र नागौरा ,रोहन बाकोलिया ,कमल रामावत ,विष्णु सेन ,महेंद्रसिंह खंगारोत ,मुकेश कुमावत ,भुवनेश पाठक ,धीरज जादम ,पुष्कर नारायण भाटी ,अशोक पाराशर ,संदीप पाराशर ,मनीष सोनी ,मुकेश जखेटिया,हरीश धौलपुरिया ,अरुण वैष्णव ,देवांश पाराशर शुभम् पाराशर ,सुमन कुमावत , अंशुमन पाराशर ,लखन सरवाडीया , लक्ष्मीकांत गौड ,सुरेश नागोरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article