(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:मकर संक्रांति की पतंगबाजी पर बारिश के बादल मंडराने लगे हैं। मौसम विभाग ने 14 और 15 जनवरी को बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। दरअसल 14 जनवरी को उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 14 जनवनी को भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में और 15 जनवरी को भरतपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग में बारिश की चेतवनी जारी की गई है। प्रदेश में बीते 48 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि के प्रभाव से जबरदस्त शीतलहर चल रही है। इसके चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। उच्च कक्षाओं के लिए स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है।
*घने कोहरे की चपेट में राजस्थान बारिश के बाद अब प्रदेश में कोहरे का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोहरे के प्रभाव से विजिबिलिटी काफी कम रह गई है। प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं।
*कई जिलों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी
बारिश और अतिशीत दिन प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश और अति शीत दिन दर्ज किया गया। इसके साथ ही 14 और 15 जनवरी को कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में जयपुर, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर और बांरा तथा पश्चिमी राजस्थान में चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश चूरू में 24 मि.मी. दर्ज की गई। प्रदेश में अधिकतम 27.3 डिग्री डूंगरपुर में दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 6.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अब सर्दी तथा कोहरे का प्रभाव और बढ़ेगा। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।