अजमेर: पुष्कर में सलाह केंद्र की काउंसलिंग ने बिछड़े दंपती को फिर से एक किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live *पुष्कर में सलाह केंद्र की काउंसलिंग ने बिछड़े दंपती को फिर से एक किया*
*अब दोनों मिलकर करेंगे बच्चों की परवरिश

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर थाना परिसर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर बिछड़े जोड़ों को काउंसलिंग के जरिये वापस मिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सलाह केंद्र में विधि काउंसलर समेत सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सेवाओं के माध्यम से दंपती की काउंसलिंग करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर थाना परिसर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र में बिछड़े जोड़ों को काउंसलिंग के जरिये मिलाया जा रहा है। इसी क्रम में काफी समय से अलग रह रहे एक दंपती की काउंसलिंग कर पूर्व में की गई न्यायालय की कार्रवाई को वापस लेकर फिर से एक साथ रहने के लिए सहमत किया गया।
पुष्कर थाने में महिला अधिकारिता विभाग एवं एस.के. शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्थान भरतपुर द्वारा संचालित महिला-सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पुष्कर की प्रभारी विधि काउंसलर पूजा कुमारी दायमा व सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी गुप्ता ने काउंसलिंग कर नागौर जिला निवासी सेठुराम व पुष्कर निवासी मंजु देवी के बीच आपसी समझौता करवाया। जिसके बाद वे दोनों पूर्व में की गई अपनी पुलिस कार्रवाइयों एवं दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा समेत अन्य कानूनी वादों को वापस लेकर अपने चार बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करने को सहमत हो गए।
विधि काउंसलर पूजा कुमारी ने दंपती को पुलिस कार्रवाई एवं न्यायालय में चलने वाले वाद के चलते होने वाले लाभ-हानि की जानकारी दी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी गुप्ता ने तलाक के बाद जीवन में आने वाली परेशानियों एवं बच्चों के बिखरते भविष्य के बारे में अवगत कराया। दोनों की काउंसलिंग से दंपती पुन: एक साथ रहने के लिए सहमत हुए और एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का वादा किया।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article