अजमेर:दिनदहाड़े चोरी की वारदात का छह घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*दिनदहाड़े चोरी की वारदात का छह घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार*

*चार लाख के गहने बरामद*पुलिस ने महज छह घंटे में किया खुलासा

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:अजमेर के अजयनगर स्थित शिवदर्शन कॉलोनी में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा पुलिस ने महज छह घंटे में कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के सिक्के भी बरामद कर लिए।*कैसे हुई चोरी की वारदातपीड़ित तिलोक मंगनानी (49) निवासी शिवदर्शन कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जुलाई 2025 को उन्होंने अपने घर का चैनल गेट ठीक करवाने के लिए बालाजी वेल्डिंग वर्क्स के मालिक रवि को बुलाया था।

रवि ने दो कारीगर मुकेश और हेमन्त को काम पर भेजा। दोपहर करीब दो बजे दोनों कारीगरों ने तिलोक को गेट का हैंडल बड़ा करवाने के लिए रवि के पास भेज दिया। इस दौरान तिलोक कुछ समय के लिए घर से बाहर गए और लौटकर देखा तो कारीगर घर में मौजूद थे और काम पूरा करने के बाद शाम चार बजे चले गए। 14 अगस्त को तिलोक ने जब घर में रखे जेवर चेक किए, तो बेड के बक्से से दो सोने के कंगन और 50-60 चांदी के सिक्के गायब मिले। उन्हें संदेह हुआ कि उसी दौरान कारीगरों ने चोरी की है। इसी आधार पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगीड़ और वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश सरावग के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे में दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।बरामदगी और आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्डपूछताछ में आरोपी मुकेश पुत्र भगवानदास (27), निवासी गुजरवास, अजयनगर के कब्जे से एक सोने का कंगन और 26 चांदी के सिक्के बरामद किए गए।

वहीं, हेमन्त उर्फ मच्छी पुत्र राजेन्द्र (26), निवासी वीर चौक, अजमेर ने एक कंगन को मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखकर लोन लिया था, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। मुकेश पर रेलवे संपत्ति की चोरी सहित दो प्रकरण दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था। हेमन्त पर अवैध शराब के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment