अजमेर:खतरनाक एक्सीडेंट पॉइंट पर स्पीड ब्रेकर लगाने की माँग की

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*प्रदेश प्रमुख कुलदीप बोहरा की माँग

(हरिप्रसाद शर्मा)ब्यावर/ अजमेर:अखिल भारत हिन्दू क्रान्ति सेना के प्रदेश प्रमुख कुलदीप बोहरा ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो प्रमुख दुर्घटना संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की माँग की है। उन्होंने इस संबंध में ब्यावर जिला कलेक्टर से जनहित में अपील की।

- Sponsored Ads-

कुलदीप बोहरा ने बताया कि पहला स्थान पटेल स्कूल से कंचन पेट्रोल पंप के बीच का क्षेत्र है, जहाँ एक डिवाइडर के बीच से अव्यवस्थित रूप से रास्ता निकाला गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त रहता है और यहाँ प्रतिदिन स्कूली बच्चों, राहगीरों और स्थानीय लोगों की आवाजाही होती है। बिना किसी नियंत्रण के आने-जाने वाले वाहनों के कारण यहाँ हादसे की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों की ओर से पहले भी कई बार इस स्थान पर यातायात नियंत्रण की माँग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

दूसरा स्थान ब्यावर सदर थाने के आगे स्थित हाईवे कट है, जो श्री सीमेंट की ओर जाने वाले मार्ग से जुड़ा है। यहाँ पास ही एक निजी विद्यालय स्थित है, जहाँ से प्रतिदिन दर्जनों स्कूली बसें गुजरती हैं। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन बच्चों और स्कूल स्टाफ के लिए खतरे का कारण बनते हैं। यह कट पूरी तरह असुरक्षित है और यहाँ अक्सर छोटे-बड़े वाहन टकराते देखे जाते हैं।

बोहरा ने कहा कि यदि इन दोनों स्थानों पर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर अथवा ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था नहीं की गई, तो यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी। उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि जनहित में जल्द से जल्द इन दोनों स्थानों पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ, जिससे आमजन, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment