*आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा
*पहचान छिपाने, मोबाइल नंबर और लोकेशन भी बदल रहा
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और लगातार अपनी पहचान छिपाने के लिए मोबाइल नंबर और लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सतत प्रयासों के आधार पर उसे पकड़ लिया।
साइबर थाना प्रभारी और आरपीएस अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि यह मामला सरोज नामक महिला द्वारा दर्ज कराया गया था। पीड़िता ने बताया कि उसके पति मनोज दारा को यूट्यूब पर शेयर मार्केट से निवेश कर रकम डबल करने का लालच दिया गया था। आरोपी संजय कुमार पुत्र जगमाल सिंह यादव, निवासी बिलाहेड़ी, कोट कासिम, तिजारा (खैरथल), ने खुद को शेयर मार्केट का जानकार बताकर जनवरी से फरवरी 2024 के बीच संपर्क किया।
आरोपी ने पीड़ित का विश्वास जीतने के बाद उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और उसी का उपयोग करते हुए विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तब उसने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पाया कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदल रहा था, ताकि गिरफ्तारी से बच सके। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपने स्थायी निवास की जमीन-जायदाद बेच दी थी और अपनी मां को साथ लेकर फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस टीम ने गहन तकनीकी जांच और नेटवर्क की सहायता से आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और किन-किन लोगों को इस प्रकार का झांसा देकर ठगा है और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने ठगे गए पैसों का क्या किया और किस-किस के खातों में राशि ट्रांसफर की गई। साइबर थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं और ऑनलाइन निवेश करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें।