(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर:पुष्कर तीर्थ के पुरोहित ब्राह्मणों के एक शिष्ट मंडल ने पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से उनके अजमेर आगमन पर सर्किट हाउस पहुंच कर उनसे व्यक्तिश भेंट कर स्वर्ण जातियों के अपने सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित समाज को सामान्य वर्ग के आरक्षण में स्वयं अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में लागू किए गए मॉडल को केंद्र सरकार से लागू करवाने के लिए उनसे मांग रखी गई ।
केंद्र सरकार द्वारा 103 वें संविधान संशोधन के माध्यम से सामाजिक न्याय अंतर्गत सामान्य वर्ग को जो 10 % राजकीय सेवाओं तथा आई आई टी,आई आई एम आदि संस्थानों में जो आरक्षण दिया जा रहा है । पूर्व सरकार द्वारा लागू किए गए ई डब्ल्यू एस आरक्षण ओर केंद्र सरकार के नियमों शर्तों में कई प्रकार की विसंगतियां देखी जा रही है ।इससे सामान्य वर्ग के कमजोर युवाओं को आरक्षण से वास्तव में जो राहत लाभ मिलना चाहिए था वह केंद्र सरकार में नहीं मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
तीर्थ पुरोहित ब्राह्मण समाज के माध्यम से आग्रह है किया कि केंद्र सरकार में भी आपकी सरकार के समय लागू मॉडल को स्वीकार्यता दिलवाई जावे,जिससे आपके द्वारा सामाजिक न्याय संघर्ष में सभी वर्गों की भागीदारी के लिए 2003 में प्रस्तुत प्रस्ताव से आर्थिक रूप से वंचित सामान्य वर्ग को भी सरकारी योजनाओं का लाभ सभी कमजोर वर्गों तक समान रूप से पहुंचाएं जाने का संकल्प सार्थक हो सके।
शिष्टमंडल में पुष्कर तीर्थ के पुरोहित समाज की और से सामाजिक कार्यकर्ता व तीर्थ पुरोहित पंडित, अरुण पाराशर, पंडित बैजनाथ पाराशर, पंडित, संजय पाराशर, पंडित मधुसूदन पाराशर,ओम प्रकाश डोलिया,पंडित गौरव पाराशर, अभिषेक पाराशर सहित कई सदस्य शामिल थे।