अजमेर:विज्ञापन से पट्टी महात्मा गाँधी की मूर्ति मुक्त करवाने की माँग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*विज्ञापन से पट्टी महात्मा गाँधी की मूर्ति मुक्त करवाने की माँग*

अजमेर:विज्ञापन से मुक्त नहीं किया तो एनएसयूआई द्वारा आन्दोलन धार्मिक नगरी पुष्कर में एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर के नेतृत्व में नगर के प्रवेश पर बने राष्टपिता महात्मा गाँधी के सर्कल पर किया प्रदर्शन कर विज्ञापन से मुक्त कराया ।अध्यक्ष पाराशर ने लंबे समय से महात्मा गाँधी की प्रतिमा को विज्ञापन बोर्डो से ढक दिया जाता रहा है ।

- Sponsored Ads-

हर कोई आकर अपना विज्ञापन आकर बोर्ड लगाते रहे हैं । इस मौक़े पर समय समय पर पुष्कर एनएसयूआई धरने प्रदर्शन कर हर बार प्रतिमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया है ।

मंगलवार को भी एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। बताया कि प्रशासन को कई बार सूचित करने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं होने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

मौक़े पर कार्यकर्ताओ ने परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।मधुसूदन पाराशर ने बताया कि यदि एक दिन में प्रशासन गाँधी के सर्कल व प्रतिमा को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया ,तो आंदोलन बड़े स्तर पर किया जायेगा, हर बार गाँधी जी का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान।गाँधी सर्कल पर प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद पाराशर,रमेश गुर्जर,समर तेजी,मोंटू सेन,साहिल चौहान,रेहान ख़ान,राकेश गुर्जर,शुभम घारु,प्रकाश योगी,लाला घारु,किशन घारु,लकी ख़ान,साहिल ख़ान,अंकुश तेज़ी,कान्नू नायक,करण सुवाल,सोनू गुर्जर,साहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment