*धर्मावत परिवार द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का किया आयोजन*
* सुन्दर कांड का पाठ एवं सहस्त्र धारा * भगवान शिव बने हर एवं हरि श्रृंगार
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर /अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में धर्मावत परिवार द्वारा दो दिवसीय धार्मिक आयोजन किया गया । जिसमें नगर की धार्मिक भजन मंडली गिरी द्वारा संगीतमय सुन्दर कांड पाठ किया गया । पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । गिरी पाराशर, योगेश गौतम एवं पार्टी द्वारा भगवान के कृष्ण के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । वहीं एक भजन पर तो श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । यह जानकारी देते हुए ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि केसर विला में कृष्ण जन्मोत्सव के साथ भक्तों को माखन मिश्री , पंजरी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया । जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व प्रातः हवन पूजन कर विद्वान पंडित पुष्कर नारायण शास्त्री के सान्निध्य में कार्यक्रम की शुरुआत की गई । रविवार को प्रातः श्रीमती अर्चना ओमप्रकाश शर्मा द्वारा माधवेश्वर मंदिर प्रेम प्रकाश आश्रम में आश्रम में आचार्य विद्वान पंडित पुष्कर नारायण शास्त्री के सान्निध्य में ग्यारह विद्वान पंडितों के नेतृत्व में शिव परिवार पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, सहस्त्र धारा घट पूजन धर्मावत परिवार द्वारा किया गया । पूजन में श्रीमती हरिइच्छा पाराशर हरिप्रसाद शर्मा , श्रीमती अर्चना ओमप्रकाश शर्मा, संदीपा हर्ष पाराशर, गौरव पाराशर ने भगवान शिव की पूजा विधिवत दूध- दही, घी- शक्करा शहद आदि पंचामृत से पूजा अर्चना की । बाद में भगवान शिव का सहस्त्र धारा द्वारा गंगाजल, दूध, गुलाब जल, जल से पाँच घंटे रूद्राभिषेक किया गया इस दौरान विद्वान ग्यारह पंडितों द्वारा नमक चमक के पाठ सहस्त्र जल धारा से किया गया । सहस्त्र धारा में गाँधीवादी चिन्तक एवं लेखक जनार्दन शर्मा, शिक्षाविद पंडित केदारदत्त शर्मा , सत्यनारायण शर्मा, पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा, आयोजक अर्चना ओमप्रकाश शर्मा, हर्ष गौरव दिव्या दीप्ती पाराशर के अलावा दधीमति माता के प्रधान पुजारी महेश कुमार पाराशर गोठ मांगलोद,कपड़ा व्यवसायी कैलाश मालू, प्रेम मंघाणी, पूर्व पार्षद रविकान्त शर्मा उर्फ़ रवि बाबा, राधे राधे सेवा समिति की अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद लक्ष्मी पाराशर, पंडित रामस्वरूप जोशी, फूल व्यवसायी पूनम चंद अजमेरा। संजय दग्दी , मधु जयकिशन काबरा, स्वीडन से आया जोड़ प्रीति निशान्त पाराशर , चार्विक, अद्वैत आदि ने शामिल होकर लाभ उठाया । सहस्त्र धारा के पश्चात भक्तों द्वारा भगवान का उमेश बोहरा के सान्निध्य में भगवान शिव माधेश्वर से बने हर एवं हरि का स्वरूप बनाया गया । सांयकाल भगवान अर्धनारीश्वर हर एवं हरि शिव की विशेष महाआरती की गई । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए । भगवान के भोग लगाकर स्वरूचि भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया ।