- Sponsored Ads-
*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया के द्वारा 08 जुलाई 2025 को अध्यनरत 551(पांच सौ इक्यावन) बालिकाओं को सम्पूर्ण शिक्षा सामग्री दी जायेगी ।
बताया जाता है कि कक्षा नर्सरी से उच्च शिक्षा तक को सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री एवं 200 दो सौ परिवारों को खाद्य सामग्री मालियांन मंदिर में वितरित की जाएगी ।
- Sponsored Ads-
वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल पाठक पूर्व सभापति नगर परिषद पुष्कर, ओमप्रकाश गौड(रामपुरिया) अध्यक्ष अखिल भारतीय आदि गौड आश्रम सत्यनारायण भाटी अध्यक्ष अखिल भारतीय माली सैनी संस्थान, कैलाशचन्द्र शर्मा अध्यक्ष श्री पंच गौड विप्र महासभा पुष्कर के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- Sponsored Ads-