(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :भाजपा के युवा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक लोगो की समस्याओं के समाधान के लिये लगातार प्रयास कर रहे है ।एक तरफ पाठक की और से जो शहरी सेवा शिविरों में पार्टी का प्रतिनिधि बैठाकर मोनिटरिंग की जा रही है वही दूसरी तरफ सरकार की योजनाओं जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
विशेष रूप से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का समाज के अधिकतम लोगो को लाभ दिलाने के लिये टीमें पाठक के नेतृत्व में घर घर जाकर सर्वे कर रही है ।
आजादी के बाद से पुष्कर के युवाओं का खेल मैदान का जो सपना है उसे पूरा करने के लिए भी भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक के नेतृत्व में प्रयास शुरू हो गए ।आज नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा के निर्देशानुसार जेईएन मोहित वसिष्ठ ने खरेकडी रोड पर खेल मैदान के लिए आवंटित जमीन का निरीक्षण किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ने बताया कि पहले चरण में मैदान के समतलीकरण का काम होगा और मैदान में पिच का निर्माण होगा।इसके लिये परिषद की और से टेंडर जारी भी कर दिये है।इस दौरान खेल प्रेमी पवन पाराशर उर्फ नाना,युवा भाजपा नेता लाभांशु वैष्णव,दामु पाराशर, लक्ष्मीकांत गौड़,सर्वेश पालरिया, सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे ।