अजमेर :पुलिस एवं नगर परिषद की संयुक्त बड़ी कार्रवाई अतिक्रमण अभियान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*आगामी पुष्कर मेले को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर!

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर :आगामी पुष्कर पशु मेला 2025 को लेकर नगर परिषद पुष्कर और पुलिस थाना पुष्कर ने मिलकर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।

- Sponsored Ads-

कमिश्नर जनार्दन शर्मा व थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने पुष्कर चिकित्सालय मार्ग से वर्षों पुराने अतिक्रमणों का इंस्टेंट सफाया किया। जेसीबी की मदद से ठेले, टीन शेड, अवैध निर्माण सामग्री व सड़क पर फैला सामान हटवाया गया।

थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि मेले से पहले सभी मुख्य मार्ग, घाटों और पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। दोबारा कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों बाद प्रशासन की ऐसी सख़्ती देखने को मिली है। अब पुष्कर चिकित्सालय मार्ग पहले से अधिक चौड़ा और व्यवस्थित नजर आ रहा है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment