(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सोमवार को पुष्कर पहुंचे। राठौड़ ने पुष्कर पहुँच कर नगर के डूब क्षेत्र का किया दौरा किया । इससे पूर्व राजस्थान पर्यटन निगम की होटल सरोवर में नगर के प्रमुख लोंगो ने स्वागत किया । उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की। इसके पश्चात पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की । इसके साथ ही स्थानीय नेताओं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मोत्सव पर सरोवर मे दुग्धाभिषेक कर खड़गे साब की लम्बी आयु व यशस्वी जीवन की मंगल कामना की।
राठौड़ ने नगर के डूब क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया व नागरिको की कुशल क्षेम पूछी । राठौड़ को सीवरेज ट्रिटमेंट प्लान से मिली बड़ी राहत के लिए सावित्री मार्ग वासियो की और से विनोद पाराशर द्वारा राठौड़ का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।
उनके इस दौरे के दौरान एनएसयूआइ के अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दामोदर मुखिया, बैजनाथ पाराशर,जगदीश कुर्डिया,ओम प्रकाश डोलिया,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर,विनोद पाराशर,विकास मुखिया,बाबूलाल दग्दी, संजय दग्दी,शैलेंद्र अग्रवाल, विकास मुखिया,नारायण दायमा,विलायत ख़ान,प्रकाश योगी,रेहान ख़ान,मोहूनुदीन ख़ान,सुखदेव आदि मौजूद रहे।