- पुष्कर प्रशासन की जिम्मेदारी निभाई गनाहेड़ा ग्राम पंचायत ने
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :पुष्कर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तो बन गया लेकिन इससे निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे गंदा पानी पास के गनाहेड़ा गांव स्थित गंदी नाड़ी में जमा हो रहा है। तेज बारिश के कारण नाड़ी भर गई है तथा इसकी पाल टूटने के कागार पर थी।
बताया जाता है कि पाल टूटने की स्थिति में यह गंदा पानी गनाहेड़ा गांव के लोगों के घरों व खेतों में पहुँचता और बड़ा हादसा हो सकता था।। इस संबंध में ग्राम पंचायत गनाहेड़ा की प्रशासक लीला देवी व ग्राम विकास अधिकारी ने एसडीओ गौरव कुमार मित्तल एवं नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा को पत्र प्रेषित कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
जब समस्या समाधान के नाम पर पुष्कर नगर परिषद ने दिखावा किया तो गनाहेड़ा ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही समस्या का समाधान शुरू किया ।
जानकारी के अनुसार गंदी नाड़ी में जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से पाल को सुरक्षित करने के लिये मिट्टी डलवाई और साथ ही में पाइप लगाकर पानी की दिशा को बदलने का काम शुरू किया ।इस दौरान समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मांगीलाल भाया रावत, रामावतार रावत ,पूर्व उप सरपंच जनप्रतिनिधि जसवंत सिंह रावत,ओमसिंह रावत, पूर्व उपसरपंच अनिल प्रजापत, महेंद्र सिंह रावत ,शिव वैष्णव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।*