अजमेर : धार्मिक नगरी तीर्थराज पुष्कर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: *पुष्कर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव आज*

* अनेकानेक आश्रमों गुरू पूर्णिमा 

- Sponsored Ads-

 

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक नगरी तीर्थराज पुष्कर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के विभिन्न मंदिर मठों आश्रम आदि में रविवार को गुरू पूजन का कार्यक्रम भक्तों द्वारा रखा गया है । भक्तों का पुष्कर में आने का सिलसिला जारी है ।पाराशर समाज द्वारा भी गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में प्रेमचंद मासा के नेतृत्व में  

भगवान वेदव्यास की शोभायात्रा निकाली जाएगी । जो ऐतिहासिक एंव भव्य शोभायात्रा होगी। युवा को गुरू पूर्णिमा को लेकर उत्साह देखा गया ।पाराशर यात्री ट्रस्ट से शोभायात्रा नगर में निकाली जायेगी । जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती पुनः गन्तव्य पहुँचेगी। इसी प्रकार गुरू पूर्णिमा गिरिशानन्द आश्रम में गद्दीनशीनी महन्त रामानन्द गिरी,नवखण्डीय हनुमान मंदिर में नन्दशरण महाराज, उदासीन आश्रम में डाक्टर स्वामी, सप्त ऋषि घाट पर सीताराम बाबा बंगाली आश्रम इत्यादि अनेकानेक आश्रमों में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा ।

- Sponsored Ads-

Share This Article