अजमेर: भगवान पर दृढ़ विश्वास रखें – राजोरिया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: *भगवान पर दृढ़ विश्वास रखें – राजोरिया*

*परमात्मा अवश्य सहायता के लिए आते 

- Sponsored Ads-

 

 

तीर्थराज पुष्कर में नानी बाई का मायरे की कथा का आयोजन रखा गया । यह कथा नामदेव विठ्ठल मंदिर में शुरुआत की गई । कथा कथावाचक पंडित पवन राजोरिया ने अपने मुखारबिंद से सुनाते हुए भक्तों से कहा कि भगवान पर दृढ़ विश्वास रखें । उन्होंने कहा कि भगवान पर विश्वास रखने वाले के सभी कार्य स्वतः होते रहते हैं ।

उन्होंने कहा कि भगवान पर पूर्ण समर्पण रखने वालों का तो परमात्मा अवश्य सहायता के लिए आते ही हैं। समर्पण में ही शक्ति है । पंडित राजेरिया ने भक्तों को नामदेव विठ्ठल के बारे में संक्षिप्त में बताया ।

आज की कथा में नरसी जी मेहता और नानी बाई का संवाद ,नरसी की करुण पुकार नानी बाई की भगवान से प्रार्थना और नरसिंह और भगवान का मिलन भगवान का मायरा लेकर के प्रस्थान होने की जायेगी

- Sponsored Ads-

Share This Article