(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हिंदी दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृततिक प्रभारी श्रीमती रेणु खींची ने किया ।कार्यक्रम में छात्राओं ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में कविता पाठ व हिंदी का महत्व एवं वर्तमान में हिंदी भाषा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक आचार्य श्रीमती किरण सोनी ,सुश्री बेबी बानो ,डॉक्टर अंजली सक्सेना आदि उपस्थित रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि आई ए हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि हम हिंदी का सम्मान करेंगे ,इसे व्यवहार में अपनाएंगे और इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देंगे ।